Total Pageviews

Tuesday 5 June 2012

DESIRE...


A sky of stars and fireflies
glow of one complementing the other
the humming breeze and the dancings sky
hearts swaying to the tune like feather
amidst the soothing music
were the bodies gyrating to the tune
the fireplace and the wide open sky
hands clung to waists and at top the gazing moon
such was the passion that 
each step was in sync 
the velvety dark sky was transfixed
at the svelte rhythm that it missed to wink 
with the dark were
the things turning intense
tighter holds and heavier breathes
eyes exuding exuberant desire and loosing of sense
sweat beads resting on both love stricken faces
for the flame of burning desire
was causing an upheavel 
as from ages two souls were burning in fire
with trembling hands he caressed her
from breasts to her lips and to her mole
no sign of lust but the desire in pristine form 
the desire to amalgamate two bodies in one soul
and then followed the silence
Piercing silence,lost into each other
no words ;just the lips quivering in thrill
in anticipation of living a dream together 
the tiny drops of fuming passion 
the wetness of her lips
dissolved into those of the boy
and everything else seemed to cease in their name 



Friday 6 April 2012

MY LITTLE BROTHER(requested by my one friend)


Back to the memory lane
Amidst those winter and rain 

Vividly capturing those good old days 
Running together for the maggi and lays 

Sweet sharing of secrets and those endless fights 
Grinning on scoldings and those magic-spelled days and nights 

Hitting you sometimes out of rotten mood
Then crying in a corner for I was rude

When world seemed weary and hopes were ‘LIE’
Your smiling presence again lifted me high

When world seemed desolated and trusted were few
With my dearest secrets I confided in you 

Around you my little world is pinned 
In you I found a child, a brother and a best friend

Time may change its tune , but this sissy-bro duo will always rock 
You will always be my sweetest melody among every hip or hop

Wednesday 21 March 2012

मेरी प्रेयसी :एक अधूरी आशा


हम आज फिर मिले क्या हुआ जो मिलन सिर्फ नयनों का ही था 
तुम्हारी आँखें फिर एक कहानी बयां कर रही थीं,लाज से लिपटी मानो सारे ज़माने के बंधन हों हमारे बीच 
पर शायद मजबूर मैं था मेरी चाहत मेरे सामने थी पर मैं उसे एकटक निहार ना पाया  ,शायद मजबूर हालात ने बनाया था प्यार की कसक थी पर मैं उसका आलिंगन भी नहीं कर सकता था 
शाम मदहोश थी अपनी प्रेयसी को किसी और के संग देख रहा था शायद दृश्य मदहोशी को और सुर्ख कर रहा था ,शाम भी जैसे दृश्य कीखूबसूरतीको मानो चुरा लेना चाहती थी 
पर कोई इस दीवाने से भी तो पूछो वो शाम उसके लिए क्या लायी थी एक अनकही बेबसी जो उसपर रात के तिमिर की तरह हावी हो रही थी 
मुस्कराहट की परतों को अपने होठों पर लपेट कर बस देखता रहा ,शायद सोच रहा था भोर की सुनहरी किरणें हर रोज निशा को हरती हैं 
पर कब तक करता हालात से समझौता ,खुद को मना लिया था पर इस नादान दिल का क्या करता वो अब भी उस 'अवास्तविकजिद पर अडिग था 
तुम्हारे हँसने की वो मधुर आवाज मेरे शुष्क ह्रदय पे सावन की उस पहली रिमझिम की तरह आई कि लगा मानो सारे ग़म फ़ना हो गए ,एक पल को सिर्फ तुम थी सिर्फ तुम 
पर जल्द ही एहसास हुआ कि शायद वो उमंग भरी खिलखिलाहट भी मेरे लिए नहीं थी ,पर वो खिलखिलाहट थी तो उसकी ही 
वही मासूमियत ,वही सच्चाई बस शायद आयाम बदल गए थे 
कवि
अनुराग श्रीवास्तव 

Saturday 17 March 2012

वक़्त का सफ़र (हिंदी काव्य में मेरा प्रथम पदचिन्ह )

अंतहीन इंतज़ार
आज फिर शाम ढलते ही एक अजब सी कसक दिल में उठी लगा शायद रात की खुमारी अभी उतरी नहीं
आँखों में अब भी एक अनजाना सा नशा था ख्वाब कुछ कम नहीं थे

उन परिंदों के साथ ही मैं भी अपना ठिकाना ढूंढ लेना चाहता था पर वक़्त कम था निशा के गहराने के साथ ही मन पर बेचैनी छा रही थी
बेचैनी जिसका अपना खुद वजूद नहीं था आज वो मुझपर हावी हो रही थी

ना जाने क्यों एक अ...नजाना सा तीर चुभा लगा की शायद मैं उसे खो दूंगा
ऐसा पूर्व तो कभी नहीं हुआ , फिर सोचा क्या मैंने ये शैय्या स्वयं नहीं बिछाई

मैं तो खुद शोर से भागना चाहता था और आज ख़ामोशी ने मेरे अंतर्द्वंद में उथल पुथल मचा दी थी
ये कैसी कशमकश थी जिसके साथ रहने पर कभी उसके वजूद की अहमियत ना समझी आज उससे दूरी मेरे नैन सह ना पा रहे थे

आज फिर एहसास हुआ की माँ से दूर हूँ लगा कि पास होता तो मेरे सारे आंसू वो अपने आँचल में समेट लेती
लगा कि ये ज़िन्दगी का कारवां है जिसमे चलते जाना ही शायद ज़िन्दगी है

ये वक़्त का सफ़र है लम्बा होगा
पर शायद अंतहीन नहीं